Sunday, August 11, 2013

आज फिर वो सारी रात
सो नही पाया
बिजली चमक कर उसे 
डराती रही
टूटे टीन की छत 
टिपटिप की आवाज
लगाती रही
सारी रात करवटे बदलकर
गुजार दी
और सोचता रहा
अब फिर सुबह न मिलेगा
उसे काम
छोटे बच्चे
और गर्भवती बीबी को
फिर आज की तरह
भूखे पेट सोना पड़ेगा
फिर उसे अपने देशी दारु
के लिए.. उधारी करनी होगी
--------देव‬

No comments:

Post a Comment