आज फिर वो सारी रात
सो नही पाया
बिजली चमक कर उसे
डराती रही
टूटे टीन की छत
टिपटिप की आवाज
लगाती रही
सारी रात करवटे बदलकर
गुजार दी
और सोचता रहा
अब फिर सुबह न मिलेगा
उसे काम
छोटे बच्चे
और गर्भवती बीबी को
फिर आज की तरह
भूखे पेट सोना पड़ेगा
फिर उसे अपने देशी दारु
के लिए.. उधारी करनी होगी
--------देव
सो नही पाया
बिजली चमक कर उसे
डराती रही
टूटे टीन की छत
टिपटिप की आवाज
लगाती रही
सारी रात करवटे बदलकर
गुजार दी
और सोचता रहा
अब फिर सुबह न मिलेगा
उसे काम
छोटे बच्चे
और गर्भवती बीबी को
फिर आज की तरह
भूखे पेट सोना पड़ेगा
फिर उसे अपने देशी दारु
के लिए.. उधारी करनी होगी
--------देव
No comments:
Post a Comment