बादल आते ही नही अब
जब बादल नही आते
तो बरसात भी नही आती
अब तुम ही बताओ
बिना बारिश के कौन
खुशहाल रहता है
--
परदेश पिया रहने पर
ले जाते थे संदेश
ये बादल..
नयी दुल्हन के बाबुल
के आने का संदेश
ले जाते थे
ये बादल
बागो में झूला और
सावन के उत्सव
करवाते थे ये बादल
---
कभी सफेद बगुले
तो कभी परियां
बन जाते थे आकाश
में बच्चो के लिए
ये बादल
---
धान रोपती औरतों
के साथ गीत गाते थे
ये बादल
कभी टिपटिप तो कभी रिमझिम
संगीत निकालते थे
ये बादल
---
सच बताना क्यूं रुठ
गया तू हमसे बादल
----------देव
जब बादल नही आते
तो बरसात भी नही आती
अब तुम ही बताओ
बिना बारिश के कौन
खुशहाल रहता है
--
परदेश पिया रहने पर
ले जाते थे संदेश
ये बादल..
नयी दुल्हन के बाबुल
के आने का संदेश
ले जाते थे
ये बादल
बागो में झूला और
सावन के उत्सव
करवाते थे ये बादल
---
कभी सफेद बगुले
तो कभी परियां
बन जाते थे आकाश
में बच्चो के लिए
ये बादल
---
धान रोपती औरतों
के साथ गीत गाते थे
ये बादल
कभी टिपटिप तो कभी रिमझिम
संगीत निकालते थे
ये बादल
---
सच बताना क्यूं रुठ
गया तू हमसे बादल
----------देव
No comments:
Post a Comment